भोपाल। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ऋण माफी योजना ने 31 मार्च 2023 तक की अवधि के बकाया कृषकों के ऋण माफ किये जाएंगे। अत: किसान भाई अपने ऋण माफी आवेदन समय पर जमा कर योजना का लाभ उठाएँ। श्री पटेल ने यह बात रविवार को बड़वानी में आवेदन लेने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। योजना में बड़वानी जिले की 54 सोसायटी में 13 हजार 916 किसान लाभान्वित होंगे।
भोपाल। "माँ के लिए मैं क्या लिखूं, माँ ने खुद मुझे लिखा है। माँ से बड़ा ना कोई शब्द है और ना ही अर्थ। एक माँ ही होती हैं जो निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है।" ये पंक्तियाँ मंडला की जनजातीय छात्रा प्रतिमा मरावी ने लिखी हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत प्रतिमा ने मातृ दिवस (मदर्स डे) पर अपनी माँ को ये पंक्तियाँ समर्पित की हैं।
भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण प्रणाली में मिलने वाले गेहूँ एवं चावल न मिलने पर उपभोक्ता इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करा सकते है। श्री सिंह सोमवार को मंत्रालय में नि:शुल्क खाद्यान्न एवं अन्य विषयों की समीक्षा कर रहे थे।
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप का जबलपुर एवं भोपाल में आयोजन किया जा रहा है। यह 18 एवं 20 मई को होगी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि शिवपुरी जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 269 रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण के तहत रूपये 254 करोड़ और भारत सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को भोपाल से रवाना की गई पशु चिकित्सा एम्बुलेंस का अपने गंतव्य तक पहुँचने का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी और खरगोन जिले के 21 विकासखण्डों के लिये पशु चिकित्सा एम्बुलेंस रवाना की। विकासखण्ड में इन चलित पशु चिकित्सा इकाइयों के पहुँचने से ग्रामीणों में खुशी का आलम है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज बकतरा जिला सीहोर के नागरिकों के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट कर श्री सीताराम महायज्ञ में पधारने का निमंत्रण दिया। यह महायज्ञ श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण बकतरा में 20 से 28 मई की अवधि में हो रहा है। यज्ञ के साथ ही श्रीराम दरबार एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी होगा।
भोपाल। गुना जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 180 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा रेवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 162 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 18 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, जामुन और करंज के पौधे लगाए। पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 9 वर्षीय बालिका आद्या चतुर्वेदी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। उनके पिता टी.वी. चैनल न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के राकेश चतुर्वेदी तथा परिवार के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया।
भोपाल। हजार रूपये की राशि के चेक वितरित किये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित किया जाकर पक्की छत उपलब्ध कराई जायेगी। सभी का अपना आवास होगा। उन्होंने 32 लाख 80 हजार रूपये की लागत के 2 निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में दतिया निवासी श्री साहब सिंह पुत्र स्व. परम लोधी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।